भारी बारिश से प्रदेशभर में जनजीवन प्रभावित

News Hindi Samachar

देहरादून: मानसून सीजन में वर्षा व भूस्खलन के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में समस्या बनी हुई है। बारिश के चलते बरसाती नाले उफान पर हैं। वहीं चारधाम यात्रा राजमार्ग लगातार भूस्खलन से बाधित हो रहे हैं। भारी बारिश के चलते प्रदेशभर में आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की मानें तो देहरादून समेत आठ जिलों में अधिक मात्रा में वर्षा होने की संभावना है, जिसे लेकर इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों में वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं चमोली के मैठाणा व पागलनाला में बदरीनाथ राजमार्ग खतरनाक बना हुआ है। राज्य में 144 संपर्क मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हैं। 246 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है। इन गांवों में खाद्यान्न समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं का संकट गहराने लगा है।

वहीं अगर हरिद्वार की बात करें तो पिछले सप्ताह अपना रौद्र रूप दिखाने के बाद गंगा का जलस्तर दो दिनों से शांत है। आज सुबह 6:00 बजे यह चेतावनी रेखा 293 मीटर से 70 सेंटीमीटर नीचे 292.30 पर था। हालांकि श्यामपुर व लक्सर क्षेत्र में गंगा अब कहर बरपा रही है और क‌ई जगहों पर तेजी से कटान करने के कारण ग्रामीण दहशत में है।

Next Post

डिवाडर से टकरायी तेज रफ्तार बाइक, एक की मौत, एक घायल

देहरादून: डोईवाला क्षेत्र में भानियावाला चौक पर देर शाम एक तेज रफ्तार बाइक के पहलेे डिवाइडर फिर विघुत पोल से टकरा जाने से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों द्वारा उन्हे अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उपचार के दौरान एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे की […]

You May Like