महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्तीफा, नियुक्ति पर सिद्धू ने उठाए थे सवाल

News Hindi Samachar

पंजाब के महाधिवक्ता एपीएस देओल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दरअसल, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने भी नियुक्ति पर सवाल खड़ा करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरी आत्मा कांप उठती है, जब मैं देखता हूं कि जिन लोगों ने पक्की जमानत दिलाई है, वे महाधिवक्ता बनाए गए हैं।

चंडीगढ़। पंजाब के महाधिवक्ता एपीएस देओल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एपीएस देओल ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। दरअसल, एपीएस देओल की नियुक्ति के साथ ही चरणजीत सरकार विवादों में घिर गई थी। इतना ही नहीं पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने भी नियुक्ति पर सवाल खड़ा करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

इस दौरान उन्होंने कहा था कि वह किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं लेकिन अपने सिद्धांतों पर हमेशा डटे रहेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पुलिस महानिदेशक, और दागी नेताओं की नियुक्तियों पर भी सवाल खड़े किए थे।

आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस में पिछले कुछ समय से घमासान मचा हुआ था। जिसके बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और फिर चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का जिम्मा सौंपा गया। जिसके बाद प्रदेश में नियुक्तियां हुईं और विवाद खड़ा हो गया और सिद्धू ने एपीएस देओल की राज्य के नए महाधिवक्ता के रूप में नियुक्ति पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा था कि मेरी आत्मा कांप उठती है, जब मैं देखता हूं कि जिन लोगों ने ‘पक्की जमानत’ दिलाई है, वे महाधिवक्ता बनाए गए हैं। यह क्या एजेंडा है ?

Next Post

उप-निर्वाचन की मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरीः सी. पालरासु

उन्होंने बताया कि मतगणना का कार्य 2 नवंबर, 2021 को प्रातः 8 बजे से आरंभ किया जाएगा। मंडी संसदीय क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के उप-निर्वाचन के मतों की गणना संबंधित केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी। मतगणना केंद्र में निर्वाचन अधिकारी की टेबल के […]

You May Like