मोदी कैबिनेट के नए मंत्री शुरू करेंगे जन आशीर्वाद यात्रा

News Hindi Samachar

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट के नए मंत्रियों के लिए बीजेपी पूरे देश में जन आशीर्वाद यात्रा निकालने जा रही है। जानकारी मिली है कि इस यात्रा के जरिए मोदी कैबिनेट के मंत्री जनता से आशीर्वाद मांगेंगे। इसके साथ ही आशीर्वाद यात्रा निकालकर सभी धार्मिक स्थानों पर धर्मगुरुओं का आशीर्वाद लेंगे।
दरअसल यह जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त से शुरु होकर 19 अगस्त तक चलेगी। इसमें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल सभी नव नियुक्त 39 मंत्री यात्रा पर निकलेंगे। इस यात्रा के तहत सांसद अपने लोकसभा क्षेत्र के अलावा तीन और संसदीय सीटों का दौरा करेंगे। वहीं इस यात्रा का पूरा प्लान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही तैयार किया है।
आपको बता दें कि इस जन आर्शीवाद यात्रा कार्यक्रम में मध्य प्रदेश में भी तीन केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। मालवा निमाड़ में ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाकौशल में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक और केंद्रीय पिछड़ा वर्ग मंत्री एसपीएस बघेल के नेतृत्व में ग्वालियर चंबल में यात्रा निकाली जाएगी। वहीं इस यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के साथ खरगोन में यात्रा में शामिल होंगे।

Next Post

जिलाधिकारी ने कोविड वैक्सीनेशन कार्यो पर जोर देते हुए निर्देश दिए

चमोली। जिलाधिकारी को क्लेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं और कोविड से बचाव कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन एवं माइक्रो न्यूट्रिएंट्स किट वितरण में तेजी लाने, स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध संसाधनों की मैपिंग करने और कोविड सेंटरों […]

You May Like