यूपी चुनाव को लेकर प्रियंका गांधी का बड़ा ऐलान, 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस

News Hindi Samachar

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उन्नाव, हाथरस, रमेश कश्यप की बेटी, लखीमपुर, सोनभद्र इत्यादि का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला उत्तर प्रदेश की हर एक महिला के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर आप बदलाव चाहती हैं तो आप इंतजार मत करिए।

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी 40 फीसदी सीटें महिलाओं को देगी। हमारी प्रतिज्ञा है कि महिलाएं उत्तर प्रदेश की राजनीति में पूरी तरह से भागीदार होंगी। इस दौरान उन्होंने लड़की हूं…लड़ सकती हूं का नारा भी दिया।

महिलाओं के लिए लिया निर्णय

उन्होंने बताया कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए मैं उत्तर प्रदेश आई थी। इस दौरान मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुछ लड़कियों से मुलाकात की थी। उस दौरान उन्होंने बताया कि किस तरह से विश्वविद्यालय के नियम-कानून उनके लिए अलग थे और पुरुषों के लिए अलग थे। ऐसे में हमने यह निर्णय उनके लिए लिया है।

उन्होंने कहा कि हमने यह निर्णय उस महिला के लिए लिया है जिसने गंगा यात्रा के दौरान मेरी गांव को तट पर वापस बुलाकर कहा कि मेरे गांव में पाठशाला नहीं है और मैं अपने बच्चों को पढ़ाना चाहती हूं। यह निर्णय प्रयागराज की लड़की पारो के लिए लिया है, जिसने मेरा हाथ पकड़कर कहा कि दीदी मैं बड़ी होकर नेता बनना चाहती हूं। यह निर्णय चंदौली में शहीद एयरफोर्स के पायलट की बहन के लिए है, जिसने मुझे कहा कि मेरा भाई शहीद हो गया लेकिन मैं पायलट बनना चाहती हूं।

बदलाव का इंतजार मत करिए

इसी प्रकार प्रियंका गांधी ने उन्नाव, हाथरस, रमेश कश्यप की बेटी, लखीमपुर, सोनभद्र इत्यादि का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह फैसला उत्तर प्रदेश की हर एक महिला के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर आप बदलाव चाहती हैं तो आप इंतजार मत करिए। उन्होंने कहा कि घृणा का बोलबाला है, यह गलत है। महिलाएं यह बदल सकती हैं।

Next Post

ज्वालामुखी में श्रद्धालुओं की मारपीट के मामले में वायरल वीडियो में गुंडागर्दी का नंगे नाच में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठा

अजय कुमार ने बताया कि यहां पर पुलिस थाना में तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें डराना धमकाना शुरू कर दिया। वहां पर मंदिर से आये लोगों ने उनके साथ दोबारा से बदतमीजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान थाना में तैनात एक कर्मी जिसके कंधे पर सिंगल स्टार लगा था। उन्होने […]

You May Like