राहुल गांधी ने किया वीडियो साझा: कहा किसान है भारत कि ताकत

News Hindi Samachar

देहरादून: राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि किसान भारत की ताकत हैं और देश की कई समस्याओं का समाधान किया जा सकता है अगर हम उनकी बात सुनें और उनके नजरिये को समझें।

राहुल गांधी ट्विटर पर लिखा कि उनका उगाया हुआ अनाज देश की हर थाली का हिस्सा है लेकिन उनकी ‘तपस्या’ को सही फल और सम्मान नहीं मिलता है भारत को एकजुट करने में किसानों का बहुत बड़ा योगदान है। साथ ही उन्होंने 59 सेकेंड का वीडियो भी साझा किया है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के सोनीपत में मेरी मुलाकात दो किसान भाइयों संजय मलिक और तसबीर कुमार से हुई। वो बचपन के जिगरी दोस्त हैं, जो कई सालों से एक साथ किसानी कर रहे हैं। उनके साथ मिल कर खेतों में हाथ बटाया, धान बोया, ट्रैक्टर चलाया और दिल खोल कर कई बातें हुईं।

गांव की महिला किसानों ने अपने परिवार की तरह प्यार और सम्मान दिया और घर की बनी रोटियां खिलाईं। सच्चे और समझदार हैं भारत के किसान – अपनी मेहनत भी जानते हैं, अपने अधिकार भी पहचानते हैं। जरूरत आने पर काले कानूनों के खिलाफ डट जाते हैं तो साथ में MSP और बीमा की सही मांग भी उठाते हैं। अगर हम उन्हें सुने, उनकी बात समझें तो देश की कई समस्याएं भी सुलझ सकती हैं।

Next Post

फुटकर में 110/- रुपये किलो से ज्यादा बेचा टमाटर तो होगी कार्रवाई

देहरादून: जिला प्रशासन ने शनिवार को बैठक कर लोगों को राहत दिलाने के लिए आदेश जारी किए हैं | उन्होंने कहा कि फुटकर में अब कोई भी व्यापारी टमाटर को 100 से 110 रुपये से अधिक कीमत पर नहीं बेच पाएगा।टमाटर की मनमानी कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए जिला […]

You May Like