रेलवे के अंडरपास निर्माण कार्य का स्पीकर अग्रवाल ने किया शुभारंभ

News Hindi Samachar

रायवाला। देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोतीचूर में अंडरपास निर्माण के लिए एनएचएआई द्वारा रेलवे विभाग को 3 करोड़ 39 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं साथ ही रेलवे विभाग द्वारा अंडरपास का निर्माण कार्य का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मंत्रोच्चारण के साथ शुभारंभ किया गया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रदेश सरकार, व पूर्व मंत्री एवं हरिद्वार के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का आभार व्यक्त किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग के अंतर्गत मोतीचूर में हरिपुर कला, मोतीचूर बस्ती एवं भगत सिंह कॉलोनी के लिए उपयुक्त यातायात रूट ना होने से गांव का संपर्क सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से होने के कारण इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटना और जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे निजात दिलाने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा रेलवे विभाग को अंडरपास निर्माण के लिए 3.39 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित कर दी है साथ ही एनएचएआई द्वारा अंडरपास के दोनों ओर 60 लाख रुपए की लागत से 700 मीटर सड़क मार्ग का निर्माण कार्य भी किया जाना है। उन्होंने कहा है कि कार्य की गुणवत्ता एवं तय समय सीमा के अंतर्गत योग कार्य पूर्ण होना चाहिए ।

Next Post

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों की सुनी शिकायतें

नई दिल्ली। राकेश अस्थाना के दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में कामकाज संभालने के बाद कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है। दिल्ली पुलिस प्रमुख राकेश अस्थाना ने अब पुलिसकर्मियों की शिकायतों के निवारण के लिए ओपन हाउस सत्र आयोजित की। यह पहला ओपनहाउस सत्र था जो कि आगे […]

You May Like