लुटेरी दुल्हन प्रेमी के साथ गिरफ्तार, नकदी व ज्वेलरी बरामद

News Hindi Samachar
काशीपुर: शादी के 5 दिन बाद ही ससुराल से 9 तोला सोना व नकदी लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोरी का माल बरामद कर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बता दें कि नई बस्ती कटोराताल निवासी इसरार अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 21 जून को उन्होंने अपने पुत्र इकरार की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ काशीपुर निवासी तय्यबा उर्फ आईसा के साथ किया था। आरोप था कि विवाह के 5 दिन बाद ही उनकी बहु 9 तोला सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपये की नकदी लेकर फरार हो गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी थी।
Next Post

बुधवार, 02 अगस्त 2023 का पंचांग

धर्म-संस्कृतिः राष्ट्रीय मिति श्रावण 11, शक संवत 1945 द्वितीय (अधिक) श्रावण कृष्ण प्रतिपदा, बुधवार, विक्रम संवत 2080। सौर श्रावण मास प्रविष्टे 18। मुहर्रम 14, हिजरी 1445 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 02 अगस्त सन् 2023 ई॰। सूर्य दक्षिणायन, उत्तर गोल, वर्षा ऋतु राहुकाल मध्याह्न 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट […]

You May Like