सीएम धामी के जन्मदिवस पर आयोजित किया रक्तदान शिविर

News Hindi Samachar

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी महानगर के कोषाध्यक्ष लच्छु गुप्ता द्वारा ओमकार प्लाजा निकट कृष्ण मेडिकोज बिंदाल पुल पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है इसलिए रक्तदान में संकोच ना करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसी की रक्त की कमी से मृत्यु ना हो इसके लिए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना जरूरी है। रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाना जरूरी है।

इस मौके पर कैंट विधायक हरबंस कपूर ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर रहे लोगों का हौसला बढ़ाया। कहा कि इस कार्य में स्वैच्छिक संगठनों को बड़ी संख्या में आगे लाने और रक्तदान शिविरों में लोगों की प्रतिभागी को बढ़ाने की आवश्यकता है। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं के 18 वर्ष से ऊपर के विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जा सकता है। रक्तदान के साथ-साथ इसे सामाजिक और स्वीकार बनाने और जनहित में इसे बढ़ावा देने को कहा। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी महानगर कोषाध्यक्ष लच्छु गुप्ता ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर और मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर शिविर को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया। उन्होंने रक्तदान करने वाले को सम्मानित किया।

Next Post

स्वच्छता पखवाड़े के पहले दिन दून के तीन पर्यटन स्थलों पर चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून। उत्तराखंड पर्यटन की ओर से आयोजित ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ कार्यक्रम के तहत, पहले दिन शुक्रवार को जनपद देहरादून के तीन पर्यटन स्थल झड़ीपानी ट्रेक, जॉर्ज एवरेस्ट परिसर और गुच्चुपानी क्षेत्र में नगर पालिका मसूरी और वेस्ट वारियर्स के सहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया। ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंर्तगत तीन […]

You May Like