सीएम धामी ने किया 1905 कॉल सेंटर का औचक निरीक्षण

News Hindi Samachar
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को आईटी पार्क स्थित 1905 कॉल सेंटर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। वहां पहुंचकर सीएम धामी अधिकारियों और कर्मचारियों से जानकारी ले रहे हैं। निरीक्षण के दौरान उनके साथ मीनाक्षी सुंदरम भी मौजूद हैं। -जिलाधिकारियों को दिए थे समीक्षा करने के निर्देश बता दें बीते दिनों पहले सीएम धामी हेल्पलाइन नंबर की समीक्षा कर सभी जिलाधिकारियों को हर महीने दो बार सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के निर्देश दिए थे। सीएम ने कहा था कि शिकायतों के समाधान के लिए डीएम शिकायतकर्ताओं से बात भी करें। सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ये निर्देश दिये।
Next Post

मुख्यमंत्री धामी दे रहें है महिला सशक्तिकरण व मातृशक्ति सम्मान को बढ़ावा

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू करने से पहले राज्य में पहली महिला मुख्य सचिव की जिम्मेदारी आईएएस राधा रतूड़ी को सौंपते हुए देवभूमि से मातृशक्ति सम्मान का बड़ा संदेश दिया है। मुख्यमंत्री धामी का यह निर्णय महिला सम्मान, सुरक्षा और महिला प्रधान वाले राज्य की […]

You May Like