सीएम धामी ने लखनऊ में ‘मोहन सिंह बिष्ट’ सभागार का किया उद्घाटन

News Hindi Samachar
लखनऊ (एएनआई): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार देर शाम लखनऊ में उत्तराखंड महापरिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ‘मोहन सिंह बिष्ट’ सभागार का उद्घाटन किया। सीएम धामी ने इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि देश और विदेश में रहने वाले प्रवासी लोक संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और सरकार द्वारा उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। धामी ने सोमवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की और दोनों राज्यों के आपसी सहयोग से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। धामी ने ट्वीट किया, “आज लखनऊ पहुंचकर शेषावतार प्रभु श्री लक्ष्मण जी की नगरी देवभूमि के पुत्र एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने कहा, ”इस अवसर पर सतत विकास और जनकल्याण की दृष्टि से दोनों राज्यों के आपसी सहयोग से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई.” सीएम धामी ने सोमवार को देहरादून के रायवाला में दो दिवसीय भाजपा की राज्य कार्यसमिति की बैठक में भी भाग लिया और राज्य में आगामी लोकसभा और स्थानीय निकाय चुनावों की रणनीति पर चर्चा की। (एएनआई)
Next Post

भर्ती धांधली में आरोपी हाकम सिंह और संजीव जमानत हुई मंजूर

उत्तराखंड में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी (वीपीडीओ) भर्ती धांधली में आरोपी हाकम सिंह रावत और संजीव चौहान की जमानत मंजूर हो गई है। स्पेशल विजिलेंस जज बृजेंद्र सिंह की अदालत ने दोनों को जमानत दी है। दोनों को 50-50 हजार रुपये के निजी मुचलकों और इतनी ही राशि के दो-दो […]

You May Like