सीतारमण ने की इंडोनेशिया की वित्त मंत्री से मुलाकात, महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग करने पर जताई सहमति 

News Hindi Samachar
वाशिंगटन:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी इंडोनेशियाई समकक्ष मुलानी इंद्रावती से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग करने पर सहमति जताई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने दोनों नेताओं की शुक्रवार को हुई बैठक के बाद बताया कि इंद्रावती ने जी20 में भारत की अध्यक्षता को अपना समर्थन दिया और ‘‘बाजार की उभरती विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग करने पर सहमति जताई।’’ इंडोनेशिया पिछले साल जी20 का अध्यक्ष था। दोनों नेता अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष और विश्व बैंक की बैठकों में भाग लेने के लिए यहां आई हुई हैं।
Next Post

बद्रीनाथ, हेमकुंड यात्रा मार्गों पर 10 हेल्थ एटीएम लगाए गए

देहरादून: एक आधिकारिक बयान के अनुसार, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से, उत्तराखंड सरकार ने बद्रीनाथ और हेमकुंड यात्रा मार्गों पर 10 स्वास्थ्य एटीएम स्थापित किए हैं। बयान में कहा गया है कि राज्य के स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश ने गुरुवार को गौचर और कर्णप्रयाग में प्राथमिक […]

You May Like