सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे पर लगाई 2 दिन की रोक

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: सोमवार 24 जुलाई को शुरू हुआ ज्ञानवापी सर्वे अचानक थोड़ी देर बाद ही रुक गया। हिंदू पक्ष इस सर्वे में अपना पूरा सहयोग कर रहा है लेकिन मुस्लिम पक्ष की ओर से इस सर्वे की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने जिला जज के आदेश के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई का हवाला देकर सर्वे की तिथि आगे बढ़ाने की मांग रखी। इसी सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद में ASI के सर्वे पर रोक लगा दी है। अब 26 जुलाई की शाम 5 बजे तक कोई भी सर्वे नहीं किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि इस दौरान अगर मस्जिद कमेटी चाहे तो वाराणसी कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जा सकती है। आज सुनवाई के दौरान ASI की टीम ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम कर रही थी। इस दौरान टीम खुदाई करने वाली थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तुरंत खुदाई पर रोक लगाई गई। वहीं एससी का कहना है कि दोपहर 12 बजे बाद फिर से इस मामले में सुनवाई की जाएगी।

वाराणसी कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद आज ज्ञानवापी सर्वे शुरू किया गया था। एएसआई की टीम सुबह 7 बजे ही वाराणसी पहुंच गई थी। खबरों के मुताबिक 43 सदस्यीय टीम वजूखाने को छोड़कर ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कर रही थी। शुरुआती 3 घंटे के सर्वे में फीता लेकर पूरे परिसर को नापा गया। इसी बीच सर्वे के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्ष सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। सुप्रीम कोर्ट में याचिका को लेकर सुनवाई हुई और सर्वे पर रोक लगा दी गई।

Next Post

संसद में गतिरोध को लेकर राजनाथ सिंह ने मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर की बात

देहरादून: संसद में मणिपुर के विषय पर जारी गतिरोध को खत्म करने को लेकर रक्षा मंत्री और लोकसभा के उप नेता राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से फोन पर बात की| इस बात की जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दी| उन्होंने बताया […]

You May Like