स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन पर अस्पताल बचाओ आंदोलन स्थगित

News Hindi Samachar

देहरादून। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला के अनुबंध को निरस्त कराने के लिए पिछले 46 दिन से चल रहा आंदोलन स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है। तहसीलदार सुशील सैनी ने आमरण अनशन पर बैठी उत्तराखंड क्रांति दल की नगर अध्यक्ष बीना नेगी को जूस पिलाकर अनशन समाप्त करवाया। उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया डॉक्टर धन सिंह रावत से उनकी फोन पर वार्ता हुई है और उन्होंने कहा है कि अनुबंध को निरस्त करने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं और इस पर कार्यवाही केवल स्वास्थ्य सचिव के कोरोना संक्रमित होने के कारण रुकी हुई है।

डाॅ. धन सिंह रावत ने भरोसा दिलाया कि अस्पताल का अनुबंध निरस्त करने के आदेश दिए जा चुके हैं और आचार संहिता का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि आंदोलनकारी अस्पताल के अनुबंध निरस्त होने के आदेश जारी होने तक आंदोलन जारी रखने पर अधिक थे कितु स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद आखिरकार उन्होंने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय सचिव केंद्रपाल सिंह तोपवाल  ने बताया कि यदि स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के अनुसार आचार संहिता के दौरान अनुबंध निरस्त नहीं किया गया तो आचार संहिता हटते ही फिर से आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। दूसरी ओर अनशन पर बैठी उत्तराखंड क्रांति दल महिला मोर्चा की संगठन मंत्री सरोज रावत को जबरन उठाए जाने के बाद आज उत्तराखंड क्रांति दल महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष बीना नेगी आमरण अनशन पर बैठ गई थी।

Next Post

निर्वाचन प्रक्रिया एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों को लेकर डीएम ने ली बैठक

देहरादून। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने आज अपने कैम्प कार्यालय कक्ष में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के सफल सम्पादनार्थ हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्वाचन प्रक्रिया एवं प्रशिक्षण इत्यादि आयोजित समस्त कार्यक्रमों में कोविड आपदा के […]

You May Like