हाकम सिंह के भवनों पर भी चला बुलडोजर

News Hindi Samachar
उत्तरकाशी। पेपर लीक केस के मुख्य आरोपियों में शामिल हाकम सिंह के तीन आलीशान भवनों पर आज फिर बुलडोजर चलाया गया है। एक भवन के ध्वस्तीकरण के बाद राजस्व विभाग ने सरकारी भूमि पर बने हाकम सिंह के तीन अन्य भवनों पर भी बुलडोजर चला दिया है। अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल ने बताया कि भवन सरकारी भूमि पर बनाए गए थे। खाली करने के आदेश पहले से ही जारी किए गये थे। हालांकि, ग्रामीणों ने इस कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन प्रशासन की ओर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि तीन भवन राजस्व भूमि पर चिन्हित किए गये हैं, जिनको तोड़ने की कार्रवाई की गई है और आगे भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पहले बीती 4 अक्टूबर को उत्तरकाशी की तहसील मोरी के सांकरी में सिदरी गांव में स्थित रिजॉर्ट पर को तोड़ा गया था। हाकम सिंह का ये आलीशान सांकरी रिजॉर्ट लोनिवि, राजस्व व वन विभाग की भूमि पर संयुक्त रूप से बना था। दरअसल, नकल गिरोह के मास्टरमाइंड के रूप में सामने आने के बाद हाकम सिंह की संपत्ति की जांच हुई तो पता चला कि उसका सांकरी में गोविंद वन्य जीव विहार की भूमि पर आलीशान रिजॉर्ट है। ये रिजॉर्ट देवदार की लकड़ी से बना था। यही नहीं, रिजॉर्ट का संचालन भी अवैध तरीके से किया जा रहा था। इसके अलावा हाकम सिंह ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर सेब के दो बगीचे भी बनाए हैं।
Next Post

यूकेएसएसएससी भर्ती में बड़ी कार्रवाई एचेयरमैन-सचिव सहित तीन गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टॉलरेंस के सिद्धांत का पालन करते हुए अब तक के यूकेएसएसएससी भर्ती में सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व चेयरमैन-सचिव सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तराखंड एसटीएफ़ ने राज्य में यूकेएसएसएससी की ओर से 2016 में कराई गई […]

You May Like