अबकी बार 60 पार, खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे: पुष्कर सिंह धामी

News Hindi Samachar

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है। 14 फरवरी को यहां मतदान होने है। इन सबके बीच के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा बयान दिया है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं खटीमा से ही चुनावी मैदान में उतरूंगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि हम सब एक साथ हैं और चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। उत्तराखंड चुनाव को लेकर पुष्कर सिंह धामी ने नारा दिया है अबकी बार 60 पार। उम्मीदवारों की सूची को लेकर पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही यह जारी कर दी जाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले राज्य के चुनाव समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है। बैठक में कई नामों पर मंथन किया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में केंद्रीय संसदीय बोर्ड ही आगामी चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम निर्णय लेगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीटें हैं। मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है। हालांकि आम आदमी पार्टी भी यहां अपना दमखम लगा रही है। उत्तराखंड के चुनावी नतीजे 10 मार्च को ही आएंगे। कोरोना महामारी की चुनौती के बीच उत्तराखंड में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच एक बार फिर कड़ी टक्कर होने की संभावना है।

Next Post

संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार को दिया 31 तारीख तक का अल्टीमेटम, 21 तारीख को जाऊंगा लखीमपुर: राकेश टिकैत

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का बिगुत बज चुका है। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर भी कस ली है। लेकिन उत्तर प्रदेश में एक बड़ा भूचाल आ सकता है क्योंकि भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी में तीन […]

You May Like