अब तक 12 लाख 58 हजार 544 लोगों को डिजिटल राशनकार्ड वितरित

News Hindi Samachar

देहरादून: प्रदेश में अब तक 12 लाख 58 हजार 544 लोगों को डिजिटल राशनकार्ड वितरित किए गए हैं। जुलाई 2022 अंत तक सभी को डिजिटल राशनकार्ड वितरित कर दिए जाएंगे।

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में विपक्षी विधायकगणों ने प्रदेश में चल रही डिजिटल राशनकार्ड की योजना को लेकर खाद्य मंत्री रेखा आर्या से सवाल किए। खाद्य मंत्री ने सवालों के जवाब देते हुए बताया कि प्रदेश में राशनकार्डों को डिजिटल करने की योजना का काम जून 2020 में शुरू किया गया था लेकिन साल 2020 में कोरोना की पहली लहर ,वर्ष 21 में दूसरी लहर आने के साथ ही साल 2022 में विधानसभा चुनावों के चलते प्रदेश में डिजिटल राशनकार्डो को बनाने की योजना और उन्हें वितरित करने में कहीं ना कहीं देरी हुई।

जुलाई 2022 अंत तक सभी को डिजिटल राशनकार्ड वितरित-

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि वर्तमान में डिजिटल राशनकार्डों को बनाने की प्रक्रिया चल रही है और अगले माह जुलाई अंत तक पूरे प्रदेश में सभी को डिजिटल राशन कार्ड वितरित कर दिए जाएंगे। वर्तमान में डाटा मोडिफिकेशन /पीडीएफ जनरेशन का कार्य करते हुए सुविधजनजक राशनकार्ड मुद्रण का काम चल रहा है। जिसके तहत 30 मई 2022 तक सभी जिलों के मुद्रण के बाद 13 लाख 46 हजार 632 नवीन राशनकार्ड प्राप्त हो चुके हैं। जिसमें से 12 लाख 58 हजार 544 राशनकार्ड धारकों को डिजिटल राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं ।

मंत्री रेखा आर्या ने हरिद्वार जिले में स्थित ज्वालापुर के अंतर्गत अंत्योदय राशि की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा के विधानसभा क्षेत्र ज्वालापुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत अंत्योदय के 5 हजार 357 राशन कार्ड धारक, प्राथमिक परिवार के 27 हजार 93 राशन कार्ड धारक तथा राज्य खाद्य योजना के 19 हजार 474 सहित कुल 51हजार 924 राशनकार्ड धारक हैं। साथ ही सभी राशन कार्ड ऑनलाइन हैं।

Next Post

छह सोशल मीडिया अकाउंट चिन्हित, मुकदमा दर्ज करने के डीएम ने दिए निर्देश

देहरादून: जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने जनपद में पेट्रोल किल्लत को लेकर सोशल मीडिया पर 13 जून को फैलाई गई अफवाह पर शक्त रूख अपनाते हुए ऐसे 6 सोशल मीडिया अकाउंट को चिन्हित कर जिला पूर्ति अधिकारी को संबंधित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। […]

You May Like