कांवड़ मेला सकुशल संपन्न, डीजीपी ने गंगा आरती कर अपनी टीम के साथ लिया आशीर्वाद

News Hindi Samachar

देहरादून: कावड़ मेले के सकुशल सम्पन्न हो जाने पर आज त्रिवेणी घाट में पुलिस महानिदेशक की मौजूदगी में जनपद देहरादून, टिहरी तथा पौड़ी में कावड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल द्वारा माँ गंगा की आरती की गई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा कावड़ मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर माँ गंगा का आशीर्वाद लिया गया। आरती पूजन के उपरांत ऋषिकेश क्षेत्र में ही कांवड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया।

इस दौरान पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक द्वारा मेले के सकुशल सम्पन्न होने पर समस्त पुलिस बल को बधाई दी तथा भविष्य में होने वाले आयोजनों व अन्य महत्वपूर्ण ड्यूटीयो के दौरान इसी प्रकार अपना आचरण संयमित रखते हुए पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपेक्षा की।

आरती के दौरान करण सिंह नगन्याल (पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परीक्षेत्र), दलीप सिंह कुँवर (पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून), नवनीत भुल्लर (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी), श्वेता चौबे (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी) व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Next Post

अमेरिका: चार लोगों की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया, दो अधिकारी घायल

हैम्पटन: अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में गत सप्ताहांत चार लोगों की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में लेने की कोशिश के दौरान हुई मुठभेड़ में एक शेरिफ अधिकारी और दो पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। […]

You May Like