किठौर में हुई जनसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे, असदुद्दीन ओवैसी

News Hindi Samachar

असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को मेरठ में एक जनसभा के दौरान भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान ओवैसी ने 100 करोड़ डोज पर भी सवाल उठाए।

मेरठ। मेरठ में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को किठौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा हथियार राजनीति है। विधानसभा चुनाव में मुसलमान सपा, बसपा, कांग्रेस की गुलामी नहीं करेगा। वो एक घंटे तक भाजपा सपा बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे। ओवैसी ने कोरोना वैक्सीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 करोड़ डोज के दावे पर भी सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा जब देश में 31 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन की डोज लगी तो 100 करोड़ संख्या कैसे हो गई।

आपको बता दे की मेरठ के किठौर में शनिवार को दोपहर बाद एआईएमआईएम की जनसभा में पार्टी प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने शिरकत की। मंच से अपने एक घंटे के सम्बोधन में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबसे बड़ा हथियार राजनीति है। यही विकास के सारे मार्ग प्रशस्घ्त करती है। उन्होंने कहा कि मजलिस को बीजेपी की बी टीम कहने वाले लोग ये भूल गए है कि केंद्र व प्रदेश में बीजेपी को कामयाबी सपा,बसपा और कांग्रेस की गलत नीतियों से मिली है। कहा कि बिहार चुनाव में बीजेपी की जीत का उल्हाना मजलिस को दिया जा रहा है । सच में लालू और कांग्रेस में मिलकर वहां बीजेपी की जीत का रास्ता साफ कर दिया। उन्होंने मुस्लिमो को आगाह करते हुए कहा कि अपना एक लीडर चुनो, एक डंडे , एक झंडे के नीचे रहो।

यादव और दलित से सबक हासिल करो। एक डंडे और एक झंडे के नीचे रहकर वो हर विभाग और दफ्तर में नौकरी पाए हुए है। और मुस्लिमो के हिस्से में दंगे फसाद,जेल , बर्बादी और तबाही है। संभलो, खुद को बदलो। आंकड़े कह रहे है कि उत्तर प्रदेश में दलितों के बाद सबसे ज्यादा नाइंसाफी मुस्लिमों के साथ हुई है। जागरूक रहना है विभिन पार्टियों के नेता आएंगे और आपसे पहले की तरह वोट मांगेंगे। आपके हमदर्द बनेंगे,मगर याद रखना जब-जब मुस्लिमो पर आफते आई है उनकी आवाज को मजलिस व असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में उठाया है। दूसरी पार्टी के मुस्लिम दुमछल्लो ने नही।

अपने संबोधन में ओवैसी ने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि यहां दंगे नही हुए है जबकि गृह मंत्रालय की रिपोर्ट सीएए और एनआरसी के दंगों में 5 हजार लोगों के मारे जाने की तस्दीक कर रही है। कितना झूठ बोलोगे बाबा। मोदी जी कहते है कि 100 करोड़ लोगों को टीका लग गया जबकि वास्तव में 31ः जनता को भारत में टीके लगे है।

ओवैसी ने कहा कि जिंदगी मौत का असल सवाल यह है कि यूपी की जेलों में 47 फीसदी संख्या मुस्लिमों की है। पिछले पांच सालों में 37 फीसदी एनकाउंटर मुस्लिमों के ही हुए हैं। सीएए और एनआरसी के विरोध में मेरठ में मारे गए पांच युवकों का जिक्र करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। पिछले पांच साल में मारे गए मुस्लिमों के परिवारों से कोई मिलने नहीं पहुंचा, अब चुनाव आते ही ये मिलने जा रहे हैं। ओवैसी ने कहा की विपक्ष आरोप लगता है की ओवैसी की पार्टी वोट काटने आई है। सवाल यह है कि 2014 से और 2019 तक के चुनावों में मुस्लिमों ने भाजपा को वोट दिया था क्या।

सभा से पहले ओवैसी ढिबाई नगर में अपनी पार्टी के पार्षद जुबैर अंसारी के परिजनों से मिलने घर पहुंचे। जुबैर के परिवार को सांत्वना दी और जल्द न्याय दिलाने की बात कही। गौरतलब है कि नगर निगम के पार्षद जुबैर अंसारी को अगस्त में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है।

Next Post

अयोध्या पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राम जन्मभूमि के किए दर्शन

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य की 403 सीटों पर चुनाव होंगे। आम आदमी पार्टी ने इसके लिए अपने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है। 100 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया गया है। अयोध्या। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने […]

You May Like