कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर लापरवाही बरतने पर अधिकारी सस्पेंड

News Hindi Samachar

देहरादून: कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सचिव कृषि विनोद कुमार सुमन को जिले देहरादून के रायपुर के कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राजदेव पंवार को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में बरती गई अनियमितता पर निलंबन के आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में सचिव कृषि ने निलंबन का आदेश भी जारी कर दिया गया है।

-कृषि मंत्री ने विभागीय करवाई के दिए निर्देश

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में लापरवाही के सामने आने के बाद कृषि मंत्री ने महानिदेशक कृषि को निर्देशित किया है कि तत्काल प्रकरण में संलिप्त न्याय पंचायत प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी और सेवानिवृत विकासखंड प्रभारी विनोद धस्माना का स्पष्टीकरण प्राप्त कर नियम अनुसार विभागीय कर्रवाई की जाए।

-योजनाओं में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

सचिव की ओर से जारी आदेश में मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह को योजना का सत्यापन और निरीक्षण न करने और अपने दायित्वों में लापरवाही करने के कारण 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि स्पष्टीकरण के उपरांत विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा योजनाओं में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Next Post

प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ एक महिला नशा तस्कर गिरफतार

जसपुर: पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाइयों के साथ एक महिला नशा तस्कर को गिरफतार किया है। जसपुर पुलिस द्वारा नशा तस्कर महिला लीलावती पत्नी पृथ्वी को उसके घर के बाहर मोहल्ला नत्था सिंह, जसपुर से प्रतिबंधित दवाइयों साथ गिरफ्तार लिया गया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के […]

You May Like