केदारनाथ यात्रा पर लगा रोक , अधिकारियों संग मुख्यमंत्री धामी ने की बैठक

News Hindi Samachar
देहरादून:  उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा पर ब्रेक लग गया है। गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ तक तेज बारिश हो रही है। सुबह साढे 10 बजे से सोनप्रयाग और गौरीकुंड से यात्रियों को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। यह जानकारी जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने दी है। उन्होंने आगे कहा है कि इससे पहले सुबह 8 बजे तक कुल 5,828 यात्री सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे। भारी बारिश के कारण प्रदेशभर से सड़कों के बंद होने सहित नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम पहुंचकर प्रदेश की जानकारी ली।
Next Post

दहेज न मिलने पर ससुराल पक्ष ने विवाहिता की हत्या का किया प्रयास, मामला दर्ज

लक्सर: दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल और एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों पर विवाहिता को प्रताड़ित कर उसकी हत्या करने का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। दरअसल, कोतवाली के निरंजनपुर गांव निवासी अभिलाषा […]

You May Like