कोहरे में भिड़े कार समेत पांच वाहन

News Hindi Samachar
रुडकी : हरिद्वार बाईपास पर बड़ा हादसा हो गया। कोहरे के कारण पांच वाहन आपस में टकरा गए। जिसमें दो लोग घायल हो गए। हादसा होते ही वहां चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को बाईपास से साइड में कर यातायात शुरू करवाया। घटना मंगलवार देर रात की है। हरिद्वार बाईपास पर ढंडेरी ख्वागजीपुर के सामने एक गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली खराब हो गई। इस दौरान ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर ट्राली को साइड में खड़ी कर सही करने लगा। रात में कोहरा अधिक होने के कारण एक कार सहित चार बड़े वाहन टैक्टर से टकरा गए। जिसमें कार और ट्रैक्टर चालक घायल हो गए। -हादसे के बाद लगा जाम हादसे के बाद बाईपास पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को साइड में कर जाम खुलवाया। जबकि घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोहरा अधिक होने के कारण हादसा हुआ है। घायलों का इलाज चल रह है।
Next Post

34.23 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

हलद्वानी: मादक पदार्थों की तस्करी में महिलाएं भी पूरी तरह शामिल हैं। यह कोई छोटा बिजनेस नहीं बल्कि बहुत बड़ा बिजनेस है. इसका खुलासा पुलिस की कार्रवाई से हुआ है। पुलिस ने 34.23 ग्राम हेरोइन के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड राज्य में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति […]

You May Like