जन आशीर्वाद रैली में सीएम धामी ने दी श्रीनगर को नगर निगम की सौगात

News Hindi Samachar

श्रीनगर गढ़वाल। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी की आशीर्वाद रैली की। सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं से लेकर स्थानीय प्रशासन इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा था। अपने तय कार्यक्रमानुसार सुबह 11 बजे सीएम धामी श्रीनगर जीवीके हेलीपैड पहुंचे थे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहीं, स्वीत से लेकर श्रीनगर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकाली गई। अपने संबोधन में सीएम धामी ने श्रीनगर को नगर निगम बनाने की घोषणा की है।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी अपनी तैयारियों में जुटी है। ऐसे में मुख्यमंत्री श्रीनगर में जन आशीर्वाद रैली के जरिए गढ़वाल में अपनी पहली रैली की। इस दौरान सीएम धामी के साथ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत समेत कई विधायक भी मौजूद रहे। वहीं, रामलीला मैदान में रैली के बाद सीएम ने कमलेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना भी की। श्रीनगर के बाद 6 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा में जन आशीर्वाद रैली में भी हिस्सा लेंगे। पूरे प्रदेश में 11 जगह ये जन आशीर्वाद रैली निकाली जाएंगी। प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी इस रैली के जरिए अपने चुनाव प्रचार का आगाज करेगी। चुनाव के लिए बेहद कम समय रह गया है। इस रैली के जरिए जहां जनता से आशीर्वाद लिया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं को भी जनता के बीच रखने का कार्य भाजपा करने जा रही है। 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बंपर मैंडेट मिला था। राज्य की 70 में से 57 सीटों पर भगवा का परचम लहराया था।

Next Post

जिलाधिकारी अल्ट्रासाउंड केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश

चमोली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक लेते हुए पीसीपीएनडीटी एक्ट का काडाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन विकासखंडो में बाल लिंगानुपात सबसे कम है वहां पर विशेष फोकस करते हुए लोगों की काउसलिंग की जाए। कन्या भू्रण हत्या जैसे जघन्य […]

You May Like