जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों का चूना लगाने वाले दंपति गिरफ्तार

हल्द्वानी: जमीन दिलाने के नाम पर कई लोगों को करोड़ों रुपये का चूना लगाकर फरार दंपति को मुखानी और हल्दूचौड़ चौकी पुलिस पंजाब से पकड़ लाई। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में शेखर चंद्र पांडे निवासी सागर कॉलोनी छड़ायल मुखानी व तनुजा पांडे पत्नी शेखर चंद्र पांडे को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने लोगों को झांसे में लेकर जमीन की रजिस्ट्री करा कर बिना दाखिल खारिज कराए करोड़ों का गबन किया। तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में पांच केस दर्ज किए गए थे। आरोपी दंपति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। 26 मई को पुलिस ने दंपति को पंजाब के जीरकपुर के जरनैल इनक्लेव 2 से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में आम्रपाली चौकी प्रभारी अनिल कुमार, हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह, एसआई ज्योति कोरंगा, कांस्टेबल अनिल गिरी व हेड कांस्टेबल जीवन लाल चन्याल थे।
Next Post

ब्राजील ग्रुप डी में शीर्ष पर रहा, इटली और नाइजीरिया भी आगे बढ़े ब्यूनस

आयर्स:  ब्राजील ने पहले हाफ के आखिर में किए गए दो गोल की मदद से नाइजीरिया को 2-0 से हराकर अंडर-20 विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता के ग्रुप डी में शीर्ष स्थान हासिल किया। इटली ने भी डोमेनिका गणराज्य को 3-0 से पराजित करके ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रहकर […]

You May Like