तिरंगे से साफ कर रहा था साइकिल, वीडियो वायरल होने के बाद हकरत में आई उत्तराखंड पुलिस, लिया ये एक्शन

News Hindi Samachar

हल्द्वानी। उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स अपने दुकान के बाहर खड़ी साइकिल साफ करता दिख रहा है। लेकिन इस शख्स ने हाथों में जो कपड़ा पकड़ रखा था वो कोई सामान्य कपड़ा नहीं बल्कि देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा था। वायरल वीडियो में साफ नजर आता है कि तिरंगे से ये शख्स साइकिल साफ करता दिखाई दे रहा है। इसके बाद ये तिरंगा उसके हाथ से गिर भी जाता है।

वीडियो वायरल होने के बाद रामपुर रोड की विष्णुपुरी गली के निवासी कनिष्क ढींगरा ने अपने साथियों के साथ कोतवाली जाकर इस केस की सूचना और शिकायत की। पुलिस द्वारा तफ्तीश के बाद तिरंगे के अपमान किए जाने की बात सच निकली। इस घटना के वक्त पास ही खड़े एक व्यक्ति ने इसे अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया था। राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के आरोप में पुलिस ने आरोपी पर राष्ट्रीय गौरव निवारण अधिनियम की धारा 2 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने अपील की है कि शहर का सांप्रदायिक माहौल ठीक रहे इसलिए इस शख्स का नाम उजागर न किया जाए।

प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट टू नेशन ऑनर एक्ट

झंडे को लेकर 23 दिसंबर, 1971 को कानून बना। जिसके अंतर्गत किसी भी सार्वजनिक स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज या संविधान या उसके किसी भी भाग का अपमान करने पर 3 साल की कैद जुर्माना या फिर दोनों सजाएं एक साथ दी जा सकती है। अपमान का अर्थ यहां जलाने या मूल स्वरूप को बिगाड़ने फाड़ने या गंदा करने सहित किसी भी अपमानित करने से आशय है।

Next Post

दिल्ली के आज़ाद मार्केट में भीषण आग लगने से कई दुकानें हुई राख, दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

नयी दिल्ली। दिल्ली के आजाद बाजार इलाके में शनिवार सुबह कुछ दुकानों में आग लग गई और बाद में तीन इमारतों में फैल गई। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।जानकारी के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर […]

You May Like