दिल्ली में घर बैठे मिलेंगे ड्राइविंग लाइसेंस समेत 30 से अधिक दस्तावेज

News Hindi Samachar

दिल्ली। दिल्लीवालों के लिए आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली के लोगों को घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस समेत 30 से अधिक दस्तावेज पा सकेंगे। परिवहन विभाग की फेसलेस सेवाओं की शुरुआत करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि ये तकनीक और आधुनिकता कि दिशा में बहुत बड़ा कदम है। अब आप घर बैठे कंप्यूटर खोलकर परिवहन विभाग के सारे काम करा सकते हैं। कोई कागज, फाइल, लाईन या छुट्टी लेने और बिचैलियों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल ड्राइविंग टेस्ट देने और गाड़ी की फिटनेस चेक कराने के लिए आपको परिवहन विभाग में आना पड़ेगा। परिवहन विभाग से ये काम शुरू हुआ है। अब सारे विभागों के अंदर सबकुछ ऑनलाइन कर दिया जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि, हम आज ही दूसरा क्रांतिकारी कदम शुरू करने जा रहे हैं। सुबह 10ः30 बजे दिल्ली के शिक्षा विभाग ने शिक्षा का एक अंतर्राष्ट्रीय बोर्ड है जिसके साथ करार के लिए स्कूल, सरकारें बहुत लालायित रहती हैं। हमने उनके साथ एग्रीमेंट किया है।

Next Post

पंजाब में स्कूल खुलते ही 20 बच्चे हुए कोरोना पॉजिटिव

लुधियाना। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार आते देख विभिन्न राज्यों में धीरे-धीरे स्कूल खुलते जा रहे हैं। हालांकि अभी बड़ी कक्षाओं के छात्रों के लिए ही स्कूल खुले हैं लेकिन पंजाब के लुधियाना से आई एक खबर ने सभी अभिभावकों को चिंता में डाल दिया है। लुधियाना […]

You May Like