दून के युवा समाजसेवियों ने पटेलनगर कोतवाली इंचार्ज को किया सम्मानित

News Hindi Samachar

देहरादून। जब निरीक्षक प्रदीप राणा की तैनाती 2018 में ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में थी तब नीलकंठ मार्ग पर एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था जिसकी हत्या की गुत्थी सुलझाना अपने आप में चुनौती पूर्ण कार्य था, जिसे निरीक्षक प्रदीप राणा ने अपनी टीम के साथ मिलकर सुलझाने में काफी मेहनत की और सफलता प्राप्त की, जो कि अपने आप में एक में उत्कृष्ठ विवेचना साबित हुई।

इस केस में अज्ञात महिला की पहचान सिर्फ उसके कपड़ों के आधार पर किया जाना, कातिलों का सुराग पाना व उन्हें सजा तक पहुंचाना, कईं तरह की मुश्किल चुनौतियां थी जिसे निरीक्षक प्रदीप राणा व उनकी टीम द्वारा बेहतर विवेचना कर हल किया गया। जो पुलिस डिपार्टमेंट के लिए भी गौरव का विषय बना और इसी संदर्भ में इसी साल निरीक्षक प्रदीप राणा को केंद्रीय ग्रह मंत्री पुरस्कार के लिए भी चुने गया। इसी संदर्भ में दून के युवा समाज सेवी व मीडिया कर्मियों अमन कंडेरा (कटारिया), हिमांशु छाबड़ा, राजू वर्मा, नवीन बधानी, करन पासी आदि ने पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक (वर्तमान में) प्रदीप राणा को पुष्प गुच्छ व खाकी में इंसान किताब देकर सम्मानित किया व बधाई दी।

Next Post

बैंक ऑफ बड़ौदा ने सेंटर फॉर एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड प्रोसेसिंग इकाइयों का संचालन शुरु किया

देहरादून। भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आज बड़ौदा किसान दिवस के भव्य उद्घाटन की घोषणा करते हुए विश्व खाद्य दिवस मनाया। आज से किसानों से जुड़ाव के लिए तैयार किए गए कार्यक्रम, ’बड़ौदा किसान पखवाड़ा’ के चैथे संस्करण का शुभारंभ हो रहा है, जो […]

You May Like