देहरादून: हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, आरोपी दंपत्ति गिरफ्तार

News Hindi Samachar

देहरादून: सेक्स रैकेट चला रहे पति-पत्नी को राजपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर दो लड़कियों को उसे वक्त मुक्त कराया जब उन्हें मसूरी के होटल में ग्राहकों को पेश करने के लिए ले जाया जा रहा था। पकड़े गए आरोपी पति-पत्नी के विरुद्ध पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा। देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में जिस्मफरोशी के धंधे चलाने वाले पति पत्नी को राजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री कई फोन बरामद किए। पकड़े गए पति-पत्नी गैर राज्यों से लड़कियों को लाकर देहरादून के अलग-अलग हिस्सों में जिस्मफरोशी का धंधा चला रहे थे। यही नहीं व्हाट्सएप कॉल एवं ऑनलाइन ग्राहकों से पैसे लेकर लड़कियों को सप्लाई करते थे। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गए पति-पत्नी काफी दिनों से जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त हैं मुखबिर तंत्र के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को राजपुर थाना क्षेत्र के कुठाल गेट पुलिस चौकी के पास से उस वक्त गिरफ्तार किया।

जब कार में दो लड़कियों को बैठाकर में मसूरी के एक होटल में जिस्मफरोशी के धंधे में उन्हें भेजने के लिए जा रहे थे। सूत्रों के अनुसार कुठाल गेट बैरियर पर चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका गया और उसमें बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की गई, तो अपना नाम पता गलत बताया गया। उक्त गाड़ी में पीछे बैठी दो महिलाओं के बारे में पूछा गया तो कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला। सख्ती से पूछताछ करने पर कार चालक संदीप अग्रवाल निवासी वाटर वर्क्स कॉलोनी रानीपुर मोड़ जनपद हरिद्वार ने बताया गया कि उसके साथ बैठी उसकी पत्नी सपना देहरादून के अलग अलग क्षेत्रों में देह व्यापार के लिए महिलाओं को सप्लाई करने का काम करते हैं। कार में पीछे बैठी दोनों महिलाओं को मसूरी ले जा रहे थे। गाड़ी में बैठी अन्य दो महिलाओं ने बताया कि अपनी गरीबी और मजबूरी के कारण और इन दोनों पति पत्नी ने पैसों का लालच दिए जाने के कारण वह अवैध कार्य कर रहें थे । पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजा।

Next Post

देहरादून में भारी बारिश, जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में भरा पानी

देहरादून: गुरुवार रात भारी बारिश के कारण देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कई स्थानों पर नुकसान हो चुका है और एयरपोर्ट में बाढ़ का पानी घुसने की सूचना भी मिल रही है। वहीं एयरपोर्ट मार्ग पर फुटपाथ पर लगी रेलिंग कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त […]

You May Like