पंचतत्व में विलीन हुए शहीद बीरेंद्र सिंह

News Hindi Samachar
चमोली:  सोमवार को आतंकी हमले में शहीद जवान बीरेंद्र सिंह पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। गमगीन माहौल के बीच लोगों की उस वक्त आंखें छलक गई, जब 5 साल की बेटी अपने पिता को श्रद्धांजलि देने पहुंची। इस दौरान पूरा नारायणबगड़ चमोली के लाल शहीद वीरेंद्र सिंह अमर रहे के नारों से गूंज उठा। वहीं, जवान बीरेंद्र सिंह अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों के साथ माता-पिता को छोड़ गए हैं। शहीद विरेन्द्र सिंह 15 गढ़वाल राईफल में तैनात थे। इससे पूर्व सोमवार को उनके पार्थिव शरीर को सेना के हेलकाॅटर से गौचर लाया गया। जहां से उन्हे सड़क मार्ग से नारायण बगड़ ले जाया गया। नारायणबगड़ के इंटर काॅलेज के मैदान में उन्हे श्रद्धांजलि दी गयी।
Next Post

क्रिसमस पर उत्तराखंड के पर्यटन स्थल रहे गुलजार

देहरादून। क्रिसमस पर उत्तराखंड के पर्यटन स्थल सैलानियों से गुलजार हो गए हैं। पहाड़ों की रानी मसूरी में वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे थे, जिससे शहर के चैक चैराहों पर बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। इसकी वजह से पर्यटक और स्थानीय लोग परेशान रहे। क्रिसमस पर […]

You May Like