फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्सा

News Hindi Samachar
देहरादून: तीर्थनगरी के श्यामपुर क्षेत्र में फांसी लगाकर महिला ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है। गुरूवार को पुलिस का सूचना मिली थी कि रामेश्वर कॉलोनी श्यामपुर में एक महिला द्वारा फांसी लगा ली है। सूचना पर चैकी प्रभारी श्यामपुर मौके पर पहुँचे। मौके पर श्रीमती पूजा उम्र पत्नी संजू खड़का हाल निवासी रामेश्वर पुरम श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा पंखे पर चुन्नी के फंदे से फांसी लगा कर आत्महत्या की गई थी तथा मृतका की मां श्रीमती दीपा देवी एवं मृतका के दो बच्चे मौजूद थे। मृतका का पति संजू ड्राइवरी करता है, जिसका घनसाली टिहरी में होना बताया गया है। मृतका के परिजनों से जानकारी करने पर प्रथमदृष्टया मृतका द्वारा पारिवारिक विवाद के कारण आत्महत्या किया जाना प्रकाश में आया है। मौके पर 108 एम्बुलेंस को बुलवाकर शव को जिला अस्पताल ऋषिकेश भेजा गया है। चूंकि मृतका की शादी को लगभग 5 वर्ष हुए हैं, जिसका पंचायत नामा भरने हेतु मजिस्ट्रेट से पत्राचार किया जा रहा है। घटना में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
Next Post

टनल हादसा: पल पल की अपडेट ले रहे सीएम धामी

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिलक्यारा में चल रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन पर निरंतर निगरानी बनाए हुए हैं | जिसके चलते मुख्यमंत्री कमिश्नर गढ़वाल, आईजी गढ़वाल एवं राहत बचाव में लगी एजेंसियों से सिलक्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन व टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलक्षेम समेत हर पल की […]

You May Like