ब्राजील के फेवेला में पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी, 10 की मौत

News Hindi Samachar

रियो डी जनेरियो: ब्राजील के रियो डी जनेरियो में पुलिस कार्रवाई में कम से कम 10 लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक इलाके में दबदबा रखने वाले आपराधिक समूह के कई नेताओं को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने बुधवार सुबह अभियान शुरू किया। पुलिस अधिकारी जब महानगर के उत्तरी भाग में पेन्हा फ़ेवेला पहुंचे, तो उन पर गोलियों की बौछार कर दी गई।

पुलिस ने कहा, जवाब में जवानों ने अपने भी गोलियां चलायीं और दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई। इस दौरान में राइफलें, गोला-बारूद, हथगोले और ड्रग्स जब्त किए गए।

Next Post

उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

देहरादूनः इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून का दौर जारी है। जिसके चलते उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये दौर आगे भी जारी रहेगा। बता दें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश […]

You May Like