भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक, पीएम मोदी कर सकते हैं पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित

News Hindi Samachar

नयी दिल्ली। पांच राज्यों में जारी मतगणना से मिल रहे रूझानों से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बृहस्पतिवार शाम को अपनी सर्वाेच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड की बैठक बुला सकती है। रुझानों के मुताबिक भाजपा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में स्पष्ट बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है जबकि मणिपुर और गोवा में वह सबसे बड़े के दल के रूप में उभरने की ओर अग्रसर है।

पंजाब में दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की पूरी संभावना है। सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को भाजपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा भी संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे।

Next Post

पटियाला में कैप्टन अमरिंदर की शर्मनाक हार, आप प्रत्याशी कोहली को मिली एकतरफा जीत

जालंधर। पंजाब में विधानसभा चुनाव के धीरे-धीरे समाने आ रहे हैं। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दें कि कांग्रेस को अलविदा कहने के बाद अमरिंदर सिंह ने खुद की पार्टी का गठन किया था […]

You May Like