मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी की समीक्षा की

News Hindi Samachar

देहरादून: शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा स्थित कार्यालय कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ यू०यू०एस०डी०ए० (उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी) की समीक्षा ली। मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी के तहत बंजारावाला में फेज-1, फेज-2, फेज-3, टीएचडीसी, यमुना कालोनी, रायपुर तथा नैनीताल में सीवरेज सिस्टम के लगभग 819 करोड़ 77 लाख रूपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों की गुणवत्ता तथा तय समयसीमा का विशेष ध्यान रखने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

मंत्री ने कहा कि टीएचडीसी तथा यमुना कालोनी के विकास कार्यों को मई 2024 तक पूर्ण किया जाना है तथा शेष अन्य स्थानों के कार्यों को जून 2025 तक पूर्ण किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में इस प्रकार के कार्यों को सम्पादित करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है जिससे कार्य करने की गति भी प्रभावित होती है। वर्षाकाल के पश्चात विकास कार्यों में निश्चित रूप से गति आयेगी।

मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रायपुर, टनकपुर तथा हल्द्वानी के 06 स्थानों में लगभग 2686 करोड़ की परियोजनाओं को दिसम्बर 2023 अथवा जनवरी 2024 तक धरातल पर उतारा जायेगा।

मंत्री ने कहा कि ऋषिकेश में उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी के तहत लगभग 1600 करोड़ की परियोजनाओं की भी समीक्षा की। ऋषिकेश एकीकृत परियोजना के प्रथम चरण हेतु जर्मन बैंक (केएफडब्लू) के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि डिजाईन व कंसल्टेन्सी फर्म हेतु निविदा आमंत्रित की जा चुकी हैं। मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अर्बन सेक्टर डेवलपमेंट एजेंसी के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से ऋषिकेश की तस्वीर बदलेगी। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-हरिद्वार कोरिडोर बनने से दोनों शहरों का कायाकल्प हो सकेगा। इस अवसर पर बैठक में सचिवध्कार्यक्रम निदेशक यू०यू०एस०डी०ए० चंद्रेश कुमार यादव, अपर कार्यक्रम निदेशक, यू०यू०एस०डी०ए० विनय मिश्रा उपस्थित रहे।

Next Post

DM ने दिये उपजिलाधिकारियों को लम्बित वादों का निस्तारण करने व नियमित कोर्ट लगाने के निर्देश

देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में शुक्रवार को ऋषिर्णा सभागार कलेक्ट्रट में स्टॉफ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों सहित सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को अपने न्यायालय में लम्बित वादों का निस्तारण करने हेतु नियमित कोर्ट लगाने […]

You May Like