मुख्यमंत्री धामी को मंडुआ बुआई करते देख चौंकी जनता जनार्दन

News Hindi Samachar

उत्तरकाशी: रविवार सुबह मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी के ग्राम शिरोर में मंडुआ की बुआई की। सीएम धामी अपने दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार मिलेट्स का प्रचार प्रसार हो रहा है उसी का परिणाम है कि आज देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर मोटे अनाज (मिलेट्स) की मांग बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा मिलेट फसलों को प्रोत्साहन देने के लिए लगभग 73 करोड़ रुपये की धनराशि स्टेट मिलेट मिशन को दी गई है। कहा कि सरकार पर्वतीय क्षेत्र के किसानों से मंडवा, झिंगोरा, चौलाई जैसे मोटे अनाजों की खरीद एमएसपी पर कर रही है और किसानों को इसका ऑनलाइन भुगतान भी किया जा रहा है।

ग्राम सिरोर नेताला में सीएम सुबह भ्रमण पर निकले और ग्राम वासियों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जाना। इस दौरान उन्होंने खेतों में पावर वीडर से जुताई की। मुख्यमंत्री ने राज्य में होने वाले श्रीअन्न उत्पादों को बढ़ावा देने के मकसद से ग्राम सिरोर में लाइन शोइंग विधि से मंडुआ की बुआई की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भागीरथी नदी से हो रहे कटाव के बारे में भी ग्राम वासियों से जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय लोगों से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में फीडबैक लिया। ग्राम सिरोर में लाइन शोइंग विधि से मंडुआ की बुवाई करने के साथ ही उन्होंने महिलाओ को मंडुए के बीज वितरित किए। नहीं, राज्य के मोटे अनाजों को प्रोत्साहित करने में भी पुष्कर पीछे नहीं हैं। मंडुआ, झंगोरा जैसे पहाड़ी अनाज को खूब बढ़ावा दिया जा रहा है।

Next Post

जमीनी स्तर पर विकास कार्यों की थाह के अलावा कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने मे सफल रहे मुख्यमंत्री धामी

उत्तरकाशी: मुख्यमंत्री धामी ने अपने दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे मे जहाँ जमीनी स्तर पर विकास कार्यों की थाह ली वहीं आम जनता मे सरकार के कार्यो के बाद फीड बैक और कार्यकर्ताओं से संवाद के जरिये नब्ज टटोलने मे सफल रहे। उतरकाशी हाल की घटनाओं के बाद सुर्खियों मे रहा […]

You May Like