योग दिवस के मौके पर MDDA उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का तोहफा, राजपुर पार्क में निशुल्क योग प्रशिक्षण मिलेगा प्रतिदिन

News Hindi Samachar

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महानिदेशक सूचना, उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण बंशीधर तिवारी ने अपनी टीम के साथ राजपुर के एमडीडीए पार्क में योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर योग के कई आसन किए। इस मौके पर योग प्रशिक्षक द्वारा सभी को योग के साथ-साथ खानपान व दैनिक रूटीन कैसे बेहतर किया जाए इस पर भी चर्चा की गई।

इस मौके पर उपाध्यक्ष एमडीडीए ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि एमडीडीए के राजपुर पार्क में प्रतिदिन निशुल्क योग शिविर का आयोजन आम आदमी के लिए किया जाएगा। बहुत जल्द इसकी विधिवत सूचना जारी कर दी जाएगी। हर व्यक्ति स्वस्थ निरोग रहे और कोई रोग किसी व्यक्ति में धारण हो इससे पहले ही उसकी प्रतिरोधक क्षमता और बेहतर हो यह हमारा प्रयास है।

Next Post

जिलाधिकारी सोनिका ने ली गंगा सुरक्षा समिति कि बैठक, ग्रीन बैल्ट विकसित करने के दिए निर्देश

देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रैट में जिला गंगा सुरक्षा समिति कि बैठक आयोजित कि गयी। जिलाधिकारी ने पूर्व बैठक में दिए गये निर्देशों के क्रम में कृत कार्यवाही कि समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने बाढ सुरक्षा कार्यों […]

You May Like