सोपोर में लश्कर तैयबा के दो आतंकवादी सहयोगियों को किया गिरफ्तार

News Hindi Samachar

श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सेना की 52 राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिलकर शेर कॉलोनी तारज़ू सोपोर में स्थापित एक संयुक्त चौकी पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। टीम को देखकर उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दरनम्बल तारज़ू निवासी मंज़ूर अहमद भट और तनवीर अहमद लोन के रूप में की गयी है। ये दोनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे। तलाशी के दौरान इनके कब्जे से दो ग्रेनेड, आठ पिस्तौल राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

Next Post

विश्व चैम्पियनशिप में भाग के लिए भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना को मिला हंगरी का वीजा

नई दिल्ली: भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी किशोर जेना को 19 से 27 अगस्त तक बुडापेस्ट में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शुक्रवार को हंगरी की यात्रा के लिए वीजा मिल गया। इस खबर की पुष्टि करते हुए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के एक सूत्र ने […]

You May Like