हंगामे और नारेबाजी के कारण आज भी लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

News Hindi Samachar

नई दिल्ली: मणिपुर मसले पर विपक्षी दलों के हंगामे के कारण बुधवार को भी लोक सभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई और सदन की कार्यवाही दोपहर बाद 2 बजे तक स्थगित हो गई। बुधवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने मणिपुर पर तुरंत चर्चा कराने और प्रधानमंत्री मोदी के बयान की मांग को लेकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया।

पीठासीन सभापति मिधुन रेड्डी लगातार विपक्षी सांसदों से अपनी-अपनी सीट पर जाकर सदन में प्रश्नकाल चलने देने की अपील करते रहे लेकिन सदन में हंगामा और नारेबाजी जारी रही। इस माहौल में भी पीठासीन सभापति ने सदन में प्रश्नकाल चलाने का प्रयास किया लेकिन नारेबाजी जारी रहने पर पीठासीन सभापति मिधुन रेड्डी ने यह कहते हुए सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया कि इस माहौल में सदन की कार्यवाही को चलाया नहीं जा सकता है।

Next Post

प्रदेश में 05 अगस्त तक येलो अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने आगामी 05 अगस्त तक के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश से पहाड़ों में लगातार भूस्खलन और मलबा आने का सिलसिला जारी है। राज्य में 03 बॉर्डर मार्ग सहित 148 […]

You May Like