हिंदुस्तान में फैलाए जा रहे नफरत, हिंसा और डर के खिलाफ है भारत जोड़ो यात्रा : राहुल गांधी

News Hindi Samachar

भोपाल: कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का यात्रा मध्य प्रदेश में पहुंच गई है. आज से भारत जोड़ो यात्रा का मध्य प्रदेश चैप्टर शुरू हो रहा है। राहुल गांधी ने सभा को संबोधित कर यात्रा प्रारंभ की। इस दौरान मंच पर कमलनाथ समेत प्रदेश के आला कांग्रेस नेता मौजूद रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा – जब हमने यात्रा शुरू की थी तो विपक्ष ने कहा था की हिंदुस्तान 3,600 किमी लंबा है जिसे पैदल नहीं किया जा सकता और इस तिरंगे को श्रीनगर लहराएंगे। यह यात्रा हिंदुस्तान में फैलाए जा रहे नफरत, हिंसा और डर के ख़िलाफ़ है। अब राहुल गांधी अगले 113 दिनों कर मध्य प्रदेश में रहेंगे।इसके बाद वो आगर के रास्ते राजस्थान के लिए प्रस्थान करेंगे।

Next Post

हरीश रावत ने शुरू की भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा

हरिद्वार: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस की भारत जोड़ो हरिद्वार जिंदाबाद यात्रा की मंगलवार को शुरुआत की। 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार में होने वाली यह यात्रा आज पहले दिन उदलहेड़ी से प्रारंभ होकर लहबोली, मन्नाखेड़ी, दहियाकी से होकर नसीरपुर में समाप्त हुई। इस दौरान […]

You May Like