अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत

News Hindi Samachar

देहरादून:  सड़क हादसे में देर शाम एक ट्रक के खाई में गिर जाने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। वहीं दूसरी ओर नैनीताल में हुए हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी।

जानकारी के अनुसार पौड़ी जनपद के पाबोै विकासखण्ड के तहत धुनेट मोटर मार्ग मेें यह हादसा हुआ है। जहंा एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। ट्रक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक कुछ दिन पहले खराब हो गया था जिसे ठीक कराने के बाद चालक पाबौ की ओर ले जा रहा था, लेकिन कुछ ही दूरी के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

उक्त खराब ट्रक को चालक परिचालक ने बुधवार रात ठीक करवाया था, जिसे लेकर वह पटोटी गांव की ओर लौट रहे थे। थोड़ा आगे चलने के बाद ट्रक अंनियंत्रित हो गया और वह गहरी खाई में गिर गया। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में मारे गये लोगों की पहचान भवानी सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी थलीसैंण व आनंद सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी पटोटी के रूप में की गयी है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं दूसरी ओर नैनीताल में भूमियाधार के पास हल्द्वानीकृनैनीताल हाइवे पर एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसमें तीन लोगों की जान चली गयी है। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना 18 नवम्बर की रात हुई थी। परिजनों द्वारा इन तीनों के घर नहीं पहुंचने पर इनकी खोज की गयी जिसके बाद आज इस दुर्घटना की जानकारी मिली।

Next Post

सभी आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराया जाएगाः कौशिक

देहरादून:  ग्राम्य विकास विभाग प्रदेश के 84726 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करेगा। यह जानकारी शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा दी गयी है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा वीडियों कान्फ्रेंसिंग-बैठक में नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखण्ड प्रदेश […]

You May Like