उत्तरकाशी में 12 घंटे के अंदर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए

News Hindi Samachar

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 12 घंटे के भीतर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने यह जानकारी दी। पहला झटका भटवारी प्रखंड के सिरोर जंगल में 12 बजकर 45 मिनट पर महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 थी। तीसरा झटका सुबह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 1.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी के उत्तरी क्षेत्र को बताया गया है। उत्तरकाशी का क्षेत्र भारत के भूकंपीय क्षेत्र ‘वी जोन’ (अधिकतम जोखिम) में आता है। इसके साथ ही उत्तराखंड में पिछले दो महीने में भूकंप के 12 झटके महसूस किए जा चुके हैं।

(एएनआई)

Next Post

दो घंटे में तय होगा दिल्ली-देहरादून का सफर, केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश पहुंचे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, ‘एक जनवरी 2024 से दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी सिर्फ दो घंटा में तय होगी। इसके बाद यात्री हवाई मार्ग से नहीं बल्कि सड़क मार्ग से आवागमन करेंगे। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश मुनिकीरेती-स्वर्गाश्रम […]

You May Like