कांग्रेस ने 10 मार्च को बुलाई विधायक दल की बैठक

News Hindi Samachar

चंडीगढ़। पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 10 मार्च को सामने आएंगे। पंजाब की 117 सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान हुआ था। इस दौरान तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। जिसमें कांग्रेस, भाजपा$पीएलसी, आम आदमी पार्टी और शिअद शामिल है। हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच देखने को मिला। लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे तो काफी अलग दिखाई दिए। एग्जिट पोल की मानें तो पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने की संभावना है। हालांकि तमाम राजनीतिक दलों ने परिणाम तक का इंतजार करने की बात कही है।

इसी बीच कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को बताया कि कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक 10 मार्च को होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि कांग्रेस विधायक दल की पहली बैठक 10 मार्च को पीपीसीसी कार्यालय (कांग्रेस भवन, सेक्टर 15) में शाम 5 बजे होगी। पंजाब कांग्रेस के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अनुरोध है कि वो इस बैठक में हिस्सा लें।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस के संभावित विधायकों के साथ संपर्क साधना शुरू कर दिया है। क्योंकि राजनीतिक दलों को लगता है कि भले ही एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते हुए दिखाया गया है लेकिन नतीजे इससे उलट होंगे और किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा। ऐसी स्थिति से पार पाने के लिए राजनीतिक दलों ने जोड़तोड़ की राजनीति करना शुरू कर दिया है।

Next Post

ट्रक चोरी का खुलासा, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

रुड़की। हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ट्रक चोरी का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोर कोई और नहीं, बल्कि ट्रांसपोर्ट कंपनी का पूर्व कर्मचारी था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने ट्रक को भी बरामद कर लिया है। […]

You May Like