काबुल में यूक्रेन का विमान हुआ हाईजैक

News Hindi Samachar

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद यूक्रेन का विमान हाईजैक हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के विदेश मंत्री ने दावा किया कि काबुल हवाई अड्डे पर उनके विमान को अगवा कर लिया गया है। दरअसल, यूक्रेन का विमान अपने लोगों को अफगानिस्तान से सही सलामत निकालने के लिए पहुंचा था लेकिन कुछ बंदूकधारियों ने उसे हाई जैक कर लिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन के विमान में 83 लोग सवार थे। जिसे ईरान की तरफ ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यूक्रेन का विमान रविवार को ही हाई जैक हो गया था लेकिन इसकी पुष्टि विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को की। हालही मे ंतालिबान ने संकेत दिया था कि वह जल्द ही निकासी की इस प्रक्रिया को रोक सकता है। जिसके बाद तालिबान पर विमान हाई जैक करने का आरोप लग रहा है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अफरा तफरी का माहौल है। ज्यादातर लोग देश छोड़ने के लिए विवश हो गए हैं। ऐसे में तमाम मुल्क अपने लोगों को काबुल एयरपोर्ट से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। ऐसे में यूक्रेन ने भी अपने लोगों को निकालने के लिए विमान भेजा था लेकिन उस पर बंदूकधारियों ने कब्जा कर लिया और उसे ईरान की तरफ ले गए

Next Post

नारायण राणे के खिलाफ शिवसैनिकों का विरोध प्रदर्शन

मुंबई। केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को थप्पड़ मारने संबंधी कथित बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। जिसके बाद शिवसैनिकों ने नारायण राणे के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। मुंबई में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने नारायण राणे के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। इसी बीच शिवसेना […]

You May Like