केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं मीडिया इकाइयांः ठाकुर

News Hindi Samachar

सरकारी बयान के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों जनहित में कई नीतिगत निर्णय किए हैं जिन्हें प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों से समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाया जाना चाहिए।

जयपुर। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मंत्रालय की विभिन्न मीडिया इकाइयों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिये हैं।

ठाकुर ने शनिवार को यहां सूचना प्रसारण मंत्रालय की राजस्थान में स्थित विभिन्न मीडिया इकाइयों के प्रमुखों के साथ बैठक की और इन इकाइयों के कार्यों की समीक्षा की। सरकारी बयान के अनुसार केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने पिछले दिनों जनहित में कई नीतिगत निर्णय किए हैं जिन्हें प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों से समाज के सभी वर्गों तक पहुंचाया जाना चाहिए।

उन्होंने दूरदर्शन केन्द्र जयपुर में आयोजित इस बैठक में उन्होंने विभिन्न इकाइयों को अपनी गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जनहित में किये गये महत्वपूर्ण फैसलों को आमजन तक पहुंचाने में सभी मीडिया इकाइयों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने दूरदर्शन और आकाशवाणी को अपने प्रस्तुतीकरण को और बेहतर बनाने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने राजस्थान में विभिन्न मीडिया इकाइयों को बेहतर समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी मीडिया इकाइयां सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों का उपयोग करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें।

Next Post

दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र पर शत प्रतिशत मतदान

समुद्रतल से 15,256 फीट की ऊंचाई पर स्थित हिमाचल प्रदेश के ताशिगांग गांव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाली ताशी चोंजोम ने कहा कि मतदान के जरिये लोकतंत्र में अपनी भूमिका निभा कर वह प्रसन्न हैं। हम सभी को मतदान करना चाहिए। शिमला। दुनिया के सबसे ऊंचे […]

You May Like