कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने लिया जगतगुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद

News Hindi Samachar
हरिद्वार: जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से उनके आश्रम पहुंचकर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आशीर्वाद लेने के साथ आश्रम में हो रही श्रीमद्भागवत कथा में भी भाग लिया। इस अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य ने कहा कि गणेश जोशी के नेतृत्व में उत्तराखंड में ग्राम विकास, कृषि विभाग तथा सैनिक कल्याण विभाग तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जो कि कैबिनेट मंत्री के रूप में उनके कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि श्रीअन्न योजना के कारण उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र के किसानों को बहुत फायदा हो रहा है और सैनिक कल्याण मंत्री ने जिस तरह से सैन्यधाम के निर्माण में युद्ध स्तर पर कार्य किया है वह सराहनीय हैI कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जगतगुरु शंकराचार्य का आशीर्वाद और सलाह हमें अपने कर्तव्य का बोध कराती है और उनके आशीर्वाद से हम विभिन्न कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।
Next Post

प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ चमकेगी बिजली

देहरादून: उत्तराखंड में सोमवार को भारी बारिश के आसार हैं। देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले के ज्यादातर इलाकों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हो चुका है। चमोली और बागेश्वर जिले के […]

You May Like