क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड चुनाव में अध्यक्ष पद पर गुनसोला ने जीत दर्ज की

News Hindi Samachar

देहरादूनः क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का चुनाव मंगलवार को संपन्न हुआ। चुनाव में महिम वर्मा गुट ने पैनल के सभी पदों पर जीत दर्ज कर अपना का दबदबा कायम किया अध्यक्ष पद पर जोत सिंह गुनसोला, सचिव पद पर महिम वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर धीरज भंडारी, कोषाध्यक्ष पद पर मानस मेघवाल, संयुक्त सचिव पद पर सुरेश सोनियाल, काउंसलर पर एसके गैरोला व गवर्निंग काउंसिल सदस्य के लिए इंद्रमोहन बर्थवाल व यूसी जोशी चुने गए।
होटल सरोवर प्रीमियर, हरिद्वार रोड स्थित पर दोपहर 12 बजे से मतदान शुरू हुआ। एसोसिएशन के 54 सदस्यों ने वोट डाले। नवनिर्वाचित अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि पहाड़ों में क्रिकेट सुविधाओं का विकास और छुपी प्रतिभाओं को बेहतर मंच देना पहली प्राथमिकता रहेगी। खेल मैदान के लिए पूर्व में भी सरकार से वार्ता की जा चुकी है। इस बार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के लिए खेल मैदान मुहैया कराने के भी पूरे प्रयास किए जाएंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि युवाओं को बेहतर सुविधाएं देकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए उन्हें तैयार कर सकें। पिछले तीन साल हमने प्रदेश में क्रिकेट की नींव रखी है। अगले तीन साल पहाड़ी क्षेत्रों में क्रिकेट की नींव मजबूत करेंगे।

Next Post

आपदा राहत मद से प्रभावित परिवारों को 1.50 लाख की अंतरिम सहायता की घोषणा

देहरादून: सचिव मुख्यमंत्री आर.मीनाक्षी सुन्दरम ने प्रेस वार्ता करते हुए जोशीमठ आपदा को लेकर स्थिति को स्पष्ट किया। उन्होंने कह कि जोशीमठ में अभी तक दो होटल जो भूधंसाव के कारण लटक गए है उनको डिस्मेंटल करने का आदेश किया गया है क्योंकि ये होटल आसपास के भवनों के लिए भी […]

You May Like