छह महीने तक हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे, उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारी, नोटिस जारी

News Hindi Samachar

देहरादून: उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारी अगले 6 महीने तक हड़ताल पर नहीं जा सकेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने पर रोक लगा दी है। सरकार ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है, इसके बावजूद यदि कोई कर्मचारी संगठन हड़ताल करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सरकार की तरफ से पर्सनल डिपार्टमेंट के सचिव कार्मिक शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि प्रदेश में संचालित हो रही चार धाम यात्रा और आगामी मानसून सीजन में संभावित आपदाओं को ध्यान में रखकर लोकहित में हड़ताल पर 6 महीने के लिए प्रतिबंध लगाया जा रहा है। यह प्रतिबंध उत्तर प्रदेश अत्यावश्यक सेवाओं का अनुरक्षण अधिनियम 1966 की धारा-3 व उपधारा-1 के तहत लगाया जा रहा है।

Next Post

देहरादून एयरपोर्ट पर बन रहे हैं 4 नए एयरोब्रिज, विमान से टर्मिनल तक होगी डायरेक्ट आवाजाही

देहरादून: देहरादून से हवाई यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। देहरादून एयरपोर्ट पर चार नए एयरोब्रिज बनाए जा रहे हैं। एयरोब्रिज का निर्माण कार्य बेहद तेजी से चल रहा है। माना जा रहा है कि इस साल दिसंबर तक सभी एयरब्रिज बनकर तैयार हो जाएंगे। इससे […]

You May Like