जीवनदायिनी मां गंगा के मूल स्वरूप को बचाए रखना सबका नैतिक दायित्वः मुख्यमंत्री धामी

News Hindi Samachar

देहरादून: मुख्यमंत्री धामी ने परमार्थ निकेतन में आयोजित गंगा समग्र अविरल गंगा निर्मल गंगा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अविरल गंगा निर्मल गंगा अभियान के तहत गंगा को स्वच्छ रखने के लिए कार्य किए जा रहे हैं जिसमें गंगा को साफ सुथरा रखने के साथ-साथ जल स्रोतों के संरक्षण एवं संवर्धन भी शामिल है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि जीवनदायिनी मां गंगा के मूल स्वरूप को बचाए रखना हम सबका नैतिक दायित्व है। केंद्र व राज्य सरकार इस दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। प्रथम चरण के तहत गंगा में मिलने वाले 132 गंदे नालों के पानी को एसटीपी के माध्यम से स्वच्छ किया गया है। जबकि दूसरे चरण के लिए प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि गंगा के साथ साथ उसकी सहायक नदियों पर भी कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक रेनू बिष्ट, स्वामी चिदानंद जी महाराज, रामाशीष राय सहित स्वच्छ गंगा मिशन से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Next Post

मुख्यमंत्री धामी ने अपने आवास पर केदारपुरम शिशु सदन के बच्चों से की मुलाकात

देहरादून: केदारपुरम के शिशु सदन के बच्चों ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की. सीएम धामी ने सभी बच्चों से बातचीत की और उनके साथ अपने आवास पर भोजन किया। मुख्यमंत्री निवास में शिशु सदन के बच्चों के लिए खेलकूद व मनोरंजन गतिविधियों का […]

You May Like