टीम ने कार से एक लाख 68 हजार की नकदी व 22 किलो चांदी बरामद की

News Hindi Samachar

टिहरीे। आदर्श चुनाव आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस और उड़नदस्ते की टीम ने एक कार से एक लाख 68 हजार की नकदी सहित 22 किलो चांदी बरामद की है। कार में सवार दोनों लोगों की ओर से नकदी और चांदी से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर पुलिस ने बरामद नकदी और चांदी नई टिहरी कोषागार में जमा करा दी।

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए उड़नदस्तों की टीम गठित की गई है। लंबगांव पुलिस ने चैधार बैंड क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग के लिए अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक कार तलाशी ली गई तो कार के अंदर से एक लाख 68 हजार की नकदी सहित 22 किलो चांदी के आभूषण पाए गए। पुलिस की सूचना पर क्षेत्र में तैनात उड़नदस्ता की टीम मौके पर पहुंची। उड़नदस्ता टीम और पुलिस ने कार में सवार ऋषिकेश शांति चैक गंगानगर निवासी देव कुमार, मुजफ्फरनगर यूपी नई मंडी निवासी दीपक बंसल से बरामद नकदी और चांदी के संबंध में पूछताछ की, लेकिन वे बिल, वाउचर और अन्य कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। कोई भी संतोषजनक उत्तर न देने पर रिटर्निंग ऑफिसर/एसडीएम को सूचना दी गई गई। एसडीएम के निर्देश पर जब्त नकदी और चांदी को जिला कोषागार में दाखिल कर दिया गया। जबकि दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है।

Next Post

पारंपरिक तरीके से ग्रामीण कर रहे कर्नल कोठियाल का स्वागत, टीका लगाने के साथ दे रहे शगुन

उत्तरकाशी। आप सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा के कई सुदूरवर्ती गांवों में अपना डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान को जारी रखा। बेहद ठंड और बारिश के बावजूद कर्नल कोठियाल के जोश में कोई कमी नहीं है वो अपने अभियान की शुरुवात तड़के शुरू करते हुए देर रात तक […]

You May Like