दो दिवसीय दौरे पर मसूरी पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

देहरादून: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को देहरादून पहुंचे। दोपहर करीब सवा तीन बजे विस्तारा एयर लाइन्स की फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत किया। इसके बाद वे मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अकादमी के लिए रवाना हो गए।

अकादमी पहुंचने पर निदेशक श्रीनिवास आर. कटिकिथाला ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने अकादमी परिसर का भ्रमण कर निदेशक से जानकारियां ली। साथ ही प्रशिक्षु अधिकारियों से बातचीत भी की। पूर्व राष्ट्रपति व राज्यपाल आज अकादमी में होने वाले कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।

Next Post

'द केरल स्टोरी' को करेंगे टैक्स फ्री, आज मुख्यमंत्री भी देखेंगे ये फिल्म

देहरादून: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि उत्तराखंड में ‘द केरल स्टोरी’ को टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया गया है। आज मुख्यमंत्री धामी भी हाथीबड़कला स्थित सेंट्रियो मॉल में फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ देखेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक और परिवहन विभाग […]

You May Like