नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

हरिद्वार: गंगनहर कोतवाली रुड़की क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी से शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग जब गर्भवती हुई तो उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आनन-फानन में परिजनों ने नाबालिग को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। होश आने पर परिजनों ने किशोरी से जहरीला पदार्थ खाने का कारण पूछा तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद पीडि़त की दादी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 16 वर्षीय पोती के साथ रामपुर निवासी एक युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया। उन्होंने बताया कि परिजनों को मामले भी भनक तब लगी, जब किशोरी ने गर्भवती होने पर जहरीला पदार्थ खा लिया। आरोप है कि जब उन्होंने इस मामले में युवक के परिजनों से बात की तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट कर दी। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में गंगनहर कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि पीडि़ता की तरफ से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपित युवक भी नाबालिग है। किशोरी अभी अस्पताल में भर्ती है, मामले की जांच की जा रही है।
Next Post

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रपतीय और उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन अधिनियम, 1952 के अधीन अधिसूचना निकाल दी गई है । उपराष्ट्रपतीय निर्वाचन 2022 के लिए लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए 6 अगस्त को […]

You May Like