निर्देशः संवेदनशील व सार्वजनिक स्थान पर ना हो कुर्बानी

News Hindi Samachar
देहरादून: देशभर के साथ गुरूवार को उत्तराखंड में भी ईद का त्यौहार मनाया जाना है। ईद-उल-जुला (बकरीद) के पर्व के दृष्टिगत एसएसपी द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियो ध्थाना प्रभारियो के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान आगामी ईद के पर्व के अवसर पर किये गये सुरक्षा प्रबन्धो की समीक्षा की गई। इस दौरान उपस्थित अधिकारियो को निम्न दिशा निर्देश दिये गये । पुलिस प्रशासन को दिए निर्देशानुसार ईद के पर्व के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने दृअपने थाना क्षेत्रो में पर्व के दौरान पूर्व में हुए विवादों की जानकारी लेते हुए पीस कमेटी की बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करे। ईद के पर्व के दौरान ईदगाहो में भारी संख्या में लोगो के नमाज के लिए पँहुचने के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध कराना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके साथ ही ईदगाहो के आसपास नमाज के दौरान यातायात संचालन के लिए आवश्यक रूट प्लान तैयार कर लिया जाए। नमाज के दौरान ईदगाहो के आसपास के क्षेत्र को यातायात के लिए जीरो जोन रखा जाए। सभी थाना प्रभारी इस बात को सुनिश्चित कर ले की बकरीद के अवसर पर परम्परागत स्थलो पर ही कुर्बानी दी जाए। किसी भी दशा में संवेदनशील स्थानो व धार्मिक स्थलो के पास कुर्बानी ना हो । जारी किए निर्देशानुसार ईद के पर्व के दौरान निकलने वाली शोभायात्राएं पूर्व निर्धारित मार्गो से ही निकाली जाए। शोभायात्रा के लिए कोई नया मार्ग अथवा नई प्रथा शुरू करने की अनुमति कदापि ना दी जानी चाहिए। पुलिस कप्तान ने कहा कि पर्व के दौरान सौहार्द बिगाड़ने वाले आसामाजिक तत्वो पर सर्तक दृष्टि रखी जाए तथा ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध समय से आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए जोकि शांति भंग करने पर अमादा हो। इसके साथ ही ईद के पर्व के दौरान ईद गाहों व भीड़ भाड़ वाले स्थानो की बम डिस्पोजल टीम के माध्यम से प्रॉपर चैकिंग सुनिश्चित की जाए।
Next Post

29 जून 2023 का पंचांग

पंचांग- 29 जून 2023 शक सम्वत – 1945, शोभकृत विक्रम संवत – 2080, अनला पूर्णिमांत – आषाढ़ अमांत – आषाढ़ तिथि शुक्ल पक्ष एकादशी- जून 29 03:19 AM – जून 30 02:42 AM शुक्ल पक्ष द्वादशी- जून 30 02:42 AM – जुलाई 01 01:17 AM नक्षत्र स्वाति – जून 28 […]

You May Like